DR. JAGADISH CHANDRA BOSE

डॉ॰ जगदीश चन्द्र बोस (30 नवंबर 1858–23 नवंबर 1937)–

  • उन्हें ‘फादर और रेडियो साइंस’ के नाम से भी जाना जाता है। उन्होंने रेडियों की तरंगों को खोजा था।
  • बोस को बंगाली साइंस फिक्शन का जनक माना जाता है। उनके सम्मान में चंद्रमा पर एक क्रेटर का नाम रखा गया है।
  • जगदीश चंद्र बोस ने अपने प्रयोग के जरिए बताया था कि पौधों में जान होती है।

एडवोकेट रणजीत सिंह
http://vivechna.org
https://www.facebook.com/vivechnaofficial?mibextid=2JQ9oc
https://instagram.com/vivechnaofficial?igshid=MXZ0bTU1YnY1bGt3Mw==

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *